
नई दिल्ली, 29 अक्तूबर 2025
Varsha Chamoli
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने आज फेज़ 4 के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन – आर.के. आश्रम मार्ग कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने आशोक विहार और देहरावल नगर मेट्रो साइट्स पर जाकर प्रदूषण नियंत्रण के लिए Graded Response Action Plan (GRAP) के तहत की गई तैयारियों का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान DMRC के सिविल और पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। डॉ. कुमार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए साइट पर की गई व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।
DMRC ने पहले ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें शामिल हैं —
• निर्माण स्थलों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव,
• वाहनों के पहियों की धुलाई सुनिश्चित करना,
• सभी निर्माण सामग्रियों का सही तरीके से ढकाव,
• निर्माण एवं ध्वंस अवशेषों का सही निस्तारण और पुनर्चक्रण।

इसके अलावा, सभी साइट्स पर एंटी-स्मॉग गन तैनात की गई हैं। उल्लेखनीय है कि DMRC, एनसीआर में एंटी-स्मॉग गन तैनात करने वाली पहली एजेंसी रही है। वर्तमान में करीब 82 एंटी-स्मॉग गन विभिन्न निर्माण स्थलों पर कार्यरत हैं और आवश्यकता अनुसार संख्या बढ़ाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डॉ. कुमार ने एंटी-स्मॉग गन और व्हील वॉशिंग सुविधाओं का कार्य परीक्षण भी किया और निर्देश दिए कि डंपर वाहनों के बॉडी को भी साफ रखा जाए तथा किसी भी वाहन से निर्माण सामग्री का रिसाव न हो।
DMRC का पर्यावरण विभाग सभी निर्माण स्थलों पर निरीक्षण की आवृत्ति बढ़ा चुका है, ताकि सभी दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन हो सके और मेट्रो निर्माण कार्य से प्रदूषण में कोई अतिरिक्त योगदान न हो।

