लाखों रुपए लेता है गोविंदा का पंडित’, पत्नी के बयान पर अभिनेता ने मांगी माफी; यूजर्स ने किया सुनीता का समर्थन

BOLLYWOOD
Spread the love

प्रतिभा ठाकुर /5/11/2025

अभिनेता गोविंदा एक बार फिर पत्नी सुनीता आहूजा की वजह से सुर्खियों में हैं। अब गोविंदा ने एक बयान जारी कर सार्वजनिक माफी मांगी है। जानिए पूरा मामला क्या है?हीरो नंबर 1’ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। सुनीता हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। कई बार उनके मुंहफट होने की वजह से गोविंदा को माफी तक मांगनी पड़ती है। अब एक बार फिर सुनीता ने कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर अब गोविंदा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। हालांकि, इस मामले में नेटिजेंस सुनीता के समर्थन में दिख रहे हैं और वो गोविंदा के माफी वाले वीडियो पर भी सुनीता के समर्थन में ही कमेंट कर रहे हैं।

गोविंदा ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
हाल ही में सुनीता ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गोविंदा के पारिवारिक पंडित को लेकर बयान दिया था। सुनीता ने कहा था ‘गोविंदा ज्योतिषियों और पंडितों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं। हमारे घर में भी एक है, गोविंदा का पंडित (पुरोहित)। वो भी ऐसा ही है। पूजाएं करवाता है और 2 लाख रुपये चार्ज करता है।’ अब पत्नी सुनीता के इस बयान पर गोविंदा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने पत्नी के बयान को गलत बताते हुए उसकी कड़ी निंदा की है।गोविंदा ने सुनीता के बयान का किया खंडन, पंडित जी को बताया योग्य और गुणी
गोविंदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे घर परिवार के पंडित जी, आदरणीय मुकेश शुक्ला जी बड़े ही योग्य, प्रामाणिक, बड़े गुणी और यज्ञ विधि प्रयोग समझने वाले उत्तर प्रदेश के चुनिंदा लोगों में आते हैं। आपके पिताजी आदरणीय जटाधारी जी से हमारा परिवार सदैव जुड़ा रहा। हमारी जो आदरणीय धर्मपत्नी हैं, आपके विषय में उन्होंने जो अपशब्द कहे मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थना करता हूं। खंडन भी करूंगा।

क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आप बहुत ही सरल हैं और जिससे जुड़ जाएं तो फिर आप इधर-उधर नहीं देखते। बहुत ही तकलीफ का दौर हम साथ में निकाल चुके हैं। कई समय ऐसा हुआ कि क्योंकि आप राष्ट्रभर के अच्छे नेताओं से जुड़े रहे और साथ में मुझसे जुड़े रहे तो हम उसे आराम से निकाल पाए। यह सदैव कृपा ब्राह्मण वर्ग की और आपकी और आपके घर परिवार की सदैव हम लोगों के साथ रहे, ऐसी करबद्ध प्रार्थना है।’सुनीता ने दिया था यह बयान
हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंचीं सुनीता आहूजा ने गोविंदा की पंडितों से सलाह लेने की आदत पर बात की। इस दौरान जब पारस ने कहा कि कुछ पंडितों के इरादे हमेशा सही नहीं होते, तो सुनीता ने तुरंत कहा, ‘हमारे घर में भी एक है, गोविंदा का पंडित (पुरोहित)। वो भी वैसा ही है। पूजाएं करवाता है और 2 लाख रुपये चार्ज करता है। मैं गोविंदा से कहती हूं कि तुम खुद प्रार्थना करो, उनका कराया हुआ पूजा-पाठ कुछ काम नहीं आने वाला। भगवान वही प्रार्थनाएं स्वीकार करेगा जो तुम खुद करोगे। मैं इस सब पर विश्वास नहीं करती। भले ही मैं दान दूं या कोई अच्छा काम करूं, तो मैं अपने हाथों से करती हूं अपने कर्म के लिए। डरने वाला डर जाता है।’

सुनीता के समर्थन में उतरे लोग
गोविंदा के इस माफी वाले वीडियो पर कई सारे कमेंट्स आ रहे हैं। हालांकि, अधिकांश लोग सुनीता का समर्थन कर रहे हैं और उनकी इस बात को सही बता रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि सुनीता ने कुछ भी गलत नहीं बोला है। असल में कई पंडित ऐसा ही करते हैं और पूजा-पाठ के नाम पर लाखों रुपए लेते हैं।दोनों ने साथ में आकर तलाक की चर्चाओं को किया था खारिज
सुनीता अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले तक सुनीता और गोविंदा के तलाक की चर्चाएं भी जोरो पर थीं। हालांकि, बाद में दोनों ने साथ आकर इन खबरों को खारिज कर दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *