
नई दिल्ली,
भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी, जबकि लोजपा को 29, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीटें ले मिली हैं। चिराग पासवान ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे, काफी नाराज़ भी दिखे, प्रधानमंत्री मोदी के आश्वासन के बाद 29 सीटों पर राजी हुए; चुनाव के बाद उनकी भूमिका बढ़ सकती है।भाजपा-जदयू ने सहयोगी दलों के साथ सीटों पर डील फाइनल कर दिया है।धर्मेंद्र प्रधान ने ‘एक्स’ पर बताया है कि एनडीए ने सहयोगी दलों के साथ सीटों पर समझौता फाइनल कर लिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा-जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोजपा इस मामले में सबसे बड़ी विजेता कही जा सकती है जिसने समझौतों में 29 सीटें हासिल किया है, जबकि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को 6-6 सीटें मिली हैं।एनडीए की तरफ़ से सोमवार को लिस्ट जारी कर दी जाएगी
