
प्रतिभा ठाकुर 6/11/2025/
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों नई रिलीज के साथ-साथ 35 दिन पुरानी ‘कांतारा चैप्टर 1’ और दो हफ्ते पुरानी ‘थामा’ व ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी बनी हुई हैं। अब जानिए कैसी रही इन फिल्मों की बुधवार की कमाई।सिनेमाघरों में इन दिनों अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में चल रही हैं। इनमें हॉरर-कॉमेडी से लेकर रोमांटिक, एक्शन-एडवंचर ड्रामा और एक्शन थ्रिलर सब मौजूद है। अब देखना है कि बीते बुधवार को छुट्टी के दिन किस फिल्म को मिला फायदा और किसका रहा कैसा हाल।
बाहुबली: द एपिक
‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ का मिश्रित वर्जन ‘बाहुबली: द एपिक’ वैसे तो कोई खास कमाई नहीं कर रही है। लेकिन अगर देखा जाए तो ये देखी जा चुकी दो सुपरहिट फिल्में ही हैं। बस एक साथ हैं और एक नए वर्जन में हैं। फिर भी ‘बाहुबली: द एपिक’ ने एक हफ्ते में 29 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। अपने छठे दिन बुधवार को ‘बाहुबली: द एपिक’ ने 1.5 करोड़ रुपए जुटाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन छह दिनों में 29.65 करोड़ रुपए हो गया है।
द ताज स्टोरी
परेश रावल दुनिया के सात अजूबों में से एक ‘ताज महल’ पर आधारित फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ लेकर आए हैं। हालांकि, फिल्म की कोई ज्यादा चर्चा नहीं है और न ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कर पा रही है। मंगलवार को 1.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली ‘द ताज स्टोरी’ बुधवार को अपने छठे दिन 1.49 करोड़ रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से छह दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 9.99 करोड़ रुपए ही हो पाया है।
मास जतारा
रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म ‘मास जतारा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है। चौथे दिन मंगलवार को 1.15 करोड़ रुपए हासिल करने वाली ‘मास जतारा’ पांचवें दिन बुधवार को सिर्फ 92 लाख रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से पांच दिनों में रवि तेजा की फिल्म की कुल कमाई 13.72 करोड़ रुपए ही हो पाई है।
थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से ज्यादा का समय बिता चुकी है। मंगलवार को 2.25 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘थामा’ ने अब 16वें दिन अपने तीसरे बुधवार को भी 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ‘थामा’ का कुल कलेक्शन अब 126.05 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।एक दीवाने की दीवानियत
हर्षवर्धन राणे की हालिया रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अपने 16वें दिन भी ‘थामा’ के बराबर 2 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले मंगलवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 70 करोड़ रुपए हो गया है।
कांतारा चैप्टर 1
एक तरफ जहां नई रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अब आहें भर रही हैं। वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ 35 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में रुपए हासिल कर रही है। अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 35वें दिन अपने पांचवें बुधवार को भी 1.14 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले मंगलवार को भी फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस तरह से 35 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 614.24 करोड़ रुपए हो गया है।
