कविताओं का सिलसिला: बिहार चुनाव : मनोज झा vs इमरान प्रतापगढ़ी : कांग्रेस vs आरजेडी

NATIONAL NEWS POLITICAL NEWS
Spread the love

प्रतिभा

NEW DELHI

आरजेडी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एक दूसरे से दोहे और शायरी में बात कर रहे हैं. बिहार चुनाव में नेताओं की जुबान पर कविताएं सिर चढ़कर बोल रही हैं. मांझी के बाद आरजेडी सांसद राज्यसभा मनोज झा रहीम जी को याद कर रहे हैं. इसके जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने भी आरजेडी को सुना दिया.

मनोज झा ने एक्स पर लिखा,
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय
हर अवसर के लिए प्रासंगिक…
जय हिन्द

जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा,
पानी ऑंख में भर कर लाया जा सकता है
अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है.
सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव सोमवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से बिना मिले पटना लौट गए।सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है.राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर तेजस्वी यादव से बातचीत के लिए केसी वेणुगोपाल को भेजा था। राहुल गांधी ने तेजस्वी से फ़ोन पर बात की,
सोमवार सुबह राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इसके बाद केसी वेणुगोपाल और बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव की करीब दो घंटे बैठक चली. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अपनी पसंदीदा सीटों और कुल 60 सीटों पर अड़ी हुई है. तेजस्वी ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि उन्हें वीआईपी और बाक़ी पार्टियों से बात करनी होगी. इसके बाद तेजस्वी यादव की दूसरे कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात हुई. तेजस्वी यादव और संजय यादव कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेनुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम से मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *