नई दिल्ली,
वर्षा चमोली
एडिटर

अमेरिका राजदूत सर्जियो गोर शनिवार को मोदी से मिले उन्होंने कहा राष्ट्रीयपति डोनाल्ड जॉन ट्रम्प पीएम मोदी को अपना मित्र मानते है उन्होंने कहा मोदी के साथ मेरी बैठक बहुत शानदार रही और अमेरिका भी भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और गोर ने कहा ट्रम्प और मोदी की फ़ोन में भी बात हुई और बात होती रहेगी, गोर ने कहा हमने रक्षा व्यापार टेक्नोलॉजी के साथ कई और मुद्दों पर भी चर्चा की,
और बता दे की गोर शनिवार को विदेश मंत्री जयशंकर से भी मिले ये मुलाकात तब हो रही जब दोनों देशों के बीच हालात गरमाया हुवा है। भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया गया इससे दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है।
गोर ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने बताया कि दोनों पक्षों ने भारत अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और साझा प्राथमिकताओं पर सार्थक विचार विमर्श किया। जयशंकर ने x पर कहा की उन्हें गोर से मिलकर खुशी हुई उन्होंने भारत अमेरिका संबंधों एवं उनके वैश्विक महत्व पर चर्चा की। उन्होंने गोर को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दी।
