दिल्ली धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल — सूत्रों का बड़ा खुलासा

News
Spread the love

नई दिल्ली, 11 नवंबर 2025:
राजधानी दिल्ली में हुए धमाके की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डिटोनेटर (detonators) का इस्तेमाल किया गया था।

जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह मिश्रण “ANFO” (Ammonium Nitrate Fuel Oil) के रूप में जाना जाता है, जिसका प्रयोग सामान्यतः खनन और निर्माण कार्यों में किया जाता है, लेकिन गलत हाथों में जाने पर यह घातक विस्फोटक बन सकता है।

प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि धमाके में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया हो सकता है।
NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने घटनास्थल से कई संदिग्ध अवशेष और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के टुकड़े बरामद किए हैं।

अभी तक किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
जांच एजेंसियाँ विस्फोट की सटीक वजह और संभावित साजिश के कोणों पर काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *