Varsha Chamoli

देहरादून में जारी प्रतिष्ठित विरासत मेला इस बार एक खास वजह से चर्चा का केंद्र बना हुआ है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल यहां आने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। स्थानीय नागरिकों से लेकर विद्यार्थियों और युवाओं तक, हर कोई इस स्टाल पर पहुंचकर राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानने में रुचि दिखा रहा है।
विभाग ने अपने इस स्टाल में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आकर्षक तरीके से प्रस्तुत की है। यहां आने वाले आगंतुकों को डिजिटल स्क्रीन, पोस्टर, वीडियो और इंटरएक्टिव डिस्प्ले के माध्यम से योजनाओं से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं। इतना ही नहीं, विभाग के अधिकारी मौके पर ही लोगों को इन योजनाओं के लाभ और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी बताते हैं।
खास बात यह है कि युवा वर्ग इस स्टाल को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहा है। कई युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीरों और वीडियो के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के प्रदर्शन न केवल जानकारी से भरपूर होते हैं, बल्कि प्रेरणा भी देते हैं—क्योंकि इनके जरिए सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की एक झलक मिलती है।
आगंतुकों ने विभाग की इस पहल की खूब सराहना की। उनका कहना है कि इस तरह के जन-जागरूकता स्टॉल जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का एक शानदार माध्यम हैं। विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का यह स्टाल एक ओर जहां सूचना प्रसार का सक्षम मंच बन रहा है, वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत भी साबित हो रहा है।
