बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 14 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

POLITICAL NEWS
Spread the love

प्रतिभा ठाकुर 14/11/2025

यहां पढ़ें, बिहार की ताजा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, महुआ से तेज प्रताप पीछे और पहला चुनाव लड़ रहीं मैथिली आगे, जानें सबसे चर्चित सीटों का
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरण के मतदान संपन्न होने के बाद आज मतगणना होगी। अब से थोड़ी देर के बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में आपको बिहार की 22 चर्चित सीटों के बारे में बताएंगे जहां कौन आगे है और कौन पीछे है। मंगल पांडे और प्रेम कुमार आगे, धमदाहा से JDU की लेशी सिंह पीछे
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे न सिर्फ सरकार बनाने का फैसला देंगे, बल्कि यह भी तय करेंगे कि नीतीश कुमार की पिछली सरकार के मंत्री जनता की कसौटी पर कितने खरे उतरते हैं। अब से थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने जा रही है। ऐसे में आइये जानते हैं 29 मंत्रियों के सामने कौन टक्कर दे रहा है।भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी, साइबर थाने में FIR दर्ज
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से ठीक पहले जमुई से एक गंभीर मामला सामने आया है। एनडीए समर्थित भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर अभद्र व धमकी भरी रीलों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। और पढ़ेंलखीसराय सीट पर फैसला आज, डिप्टी CM सिन्हा रुझानों में चल रहे आगे
Lakhisarai Chunav Result 2025 Live: लखीसराय सीट पर महागठबंधन ने अमरेष अनीष को अपना उम्मीदवार बनाया। उनके सामने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मैदान में हैं। आज दोनों के भाग्य का फैसला होने वाला है। शुरुआती रुझानों में सिन्हा आगे चल रहे हैं। और पढ़ेंगायिका मैथिली ठाकुर का आज पहला राजनीतिक टेस्ट, RJD के विनोद मिश्रा से हुईं आगेदरभंगा की अलीनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार लोकगायिका मैथिली ठाकुर और राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा के बीच मुकाबला है। इस सीट पर पहले फेज में 6 नवंबर को 60.32 फीसदी वोटिंग हुई थी। आज इस सीट का परिणाम आएगामुस्लिम बहुल सीट आमौर में कड़ी टक्कर, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दांव परसीमांचल की कई सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में हैं, क्योंकि कई क्षेत्रों में उनकी जनसंख्या 60 प्रतिशत से अधिक है। इसी चरण की सबसे चर्चित सीटों में से एक है आमौर, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है। यहां से AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान मैदान में हैं। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को मिलेगी जीत या एनडीए का रास्ता साफ, चल रहे आगेसीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट इस बार सबसे हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील मुकाबलों में से एक बन गई है। आज तय होगा कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जीत मिलेगी या एनडीए का रास्ता साफ होगा। दानापुर में रामकृपाल चल रहे रीतलाल से आगे, आज तय होगी सियासी जीत और हारदानापुर विधानसभा सीट पर बिहार चुनाव 2025 का नतीजा आज आने वाला है और यहां मुकाबला बेहद रोमांचक बना हुआ है। इस सीट पर राजद के रीतलाल यादव और भाजपा के रामकृपाल यादव के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। दानापुर में रामलाल आगे चल रहे हैं। और पढ़ेंईवीएम बदलना असंभव नहीं! इसके लिए क्या-क्या करना पड़ेगा, समझें ताकि भरोसा हो सकेआज चुनाव परिणाम जैसा आए, ईवीएम पर आरोप कहीं-न-कहीं लग ही जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ईवीएम बदलना हो तो क्या-क्या करना पड़ेगा? ‘अमर उजाला’ ने पीठासीन पदाधिकारी की ड्यूटी कर चुके लोगों से इसे समझा। और पढ़ेंभाजपा की श्रेयसी बचा पाएंगी अपनी साख? जमुई में दिलचस्प मुकाबला, आज नतीजों का दिनजमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों पर इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने विकास बनाम परिवर्तन की जंग को नए आयाम दिए। 2020 में एनडीए ने जिले की तीन सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि चकाई के विजेता विधायक बाद में एनडीए में शामिल हो गए थे। इस बार कौन मारेगा बाजी, आज परिणाम आने पर पता चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *