आज केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने मीडिया को संबोधित करते हुवे बताया की कैबिनेट ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एकल रेलवे लाइन खंड के दोहरीकरण को मंज़ूरी दे दी है,
और रेल मंत्री ने ये भी बताया है की भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 104 किलोमीटर की भी वृद्धि होगी, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 10.9 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को ₹1,866 करोड़ रुपये के 78 दिनों के Productivity Linked Bonus के भुगतान को भी मंज़ूरी दी है
तो इससे साफ़ हो जाता है की रेल मंत्री द्वारा बिहार को सौगात दिया हा रहा है जिससे सीधा सीधा फ़ायदा बिहार को मिलेगा, और ये भी बता दे बिहार चुनाव भी पास है,
वर्षा चमोली
